बॉडी बढ़ाने की पतंजलि दवा की जानकारी

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको बॉडी बढ़ाने की पतंजलि दवा के बारे में जानकारी देने वाले हैं | हम देखते हैं कि हर कोई जवान लड़का और लड़कियां शरीर तंदुरुस्त रखने की कोशिश करते हैं | लड़के बॉडी गेन करने के बारे में हमेशा सोचते रहते हैं | लेकिन कई बार लड़कों को बॉडी बनाते समय विभिन्न दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बॉडी बनाते समय अगर लड़के सप्लीमेंट्स का सेवन करते हैं तो कई बार शरीर पर इसका गलत परिणाम दिखने लगता है |

दोस्तों बॉडी बढ़ाने के लिए आपने आयुर्वेदिक चीजों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए, बॉडी बनाने के लिए अगर आप प्राकृतिक आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करोगे तो शरीर को किसी प्रकार का फर्क महसूस नहीं होगा | आज हम देखेंगे बॉडी बढ़ाने की पतंजलि दवा के बारे में जानकारी |

बॉडी बढ़ाने की पतंजलि दवा -:

  1. जब आप बॉडी बनाते हो तब आपका शरीर पूरी तरह से फिट और तंदुरुस्त होना जरूरी होता है | जिन लोगों का शरीर तंदुरुस्त नहीं होता है उन्होंने सबसे पहले शरीर मजबूत और तंदुरुस्त बनाना चाहिए जिससे आपकी बॉडी जल्द से जल्द मजबूत और मस्कुलर बनने लगेगी |
  2. बॉडी बढ़ाने की पतंजलि दवा का सेवन करने से पहले अपना पाचन तंत्र मजबूत रखने की कोशिश करें | पाचन तंत्र मजबूत बनाने के लिए आपने रोजाना दिव्य गैसहर चूर्ण का सेवन करना चाहिए | यह चूर्ण पतंजलि ने बनाया हुआ है, जिसके कारण आप इसका सेवन किसी एक्सपर्ट की सलाह से कर सकते हो |
  3. बॉडी बनाने के लिए आप रोजाना वर्कआउट करने के बाद एलोवेरा जूस, त्रिफला जूस, दिव्य गोधन अर्क, दिव्य पेय हर्बल टी, पतंजलि आंवला जूस, इन सारे जूस का सेवन कर सकते हो | जिससे आपके शरीर को ज्यादा से ज्यादा एनर्जी मिलेगी और आप लंबे समय तक वर्क आउट कर सकोगे |
  4. वर्कआउट करते समय अगर आप bcaa की पाउडर का सेवन करते हो तो आसानी से आपके मसल्स बड़े बन सकते हैं | वर्कआउट करने के बाद व्हे प्रोटीन का सेवन करें, व्हे प्रोटीन का सेवन आप दूध में या पानी में कर सकते हो | बॉडी बनाते समय हमारा पूरा शरीर स्वस्थ रहना सबसे ज्यादा जरूरी है, शरीर अगर स्वस्थ नहीं रहेगा तो बॉडी मजबूत नहीं बन पाएगी |
  5. रोजाना रात को सोने से पहले पतंजलि अश्वगंधा टेबलेट का सेवन करें | अगर आप पतंजलि गोखरू का सेवन करते हो तो आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन बढ़ेगा और बॉडी बनने लगेगी |

यह थी बॉडी बढ़ाने की पतंजलि दवा |

8 thoughts on “बॉडी बढ़ाने की पतंजलि दवा की जानकारी”

  1. मेरा शरीर बहुत दुबला पतला है और मैं कोई जॉब करने में असमर्थ हूं और मैं कहीं भी जॉब करने के वास्ते जाता हूं तो लोग मुझे नकार देते हैं कि तू क्या कर पाएगा इसलिए मैं अपने शरीर को ताकतवर और उत्तान दुरुस्त बनाना चाहता हूं इसलिए आप लोग से निवेदन है कि आप लोग मुझे कोई ऐसे दवाई बताएं या फिर आपके पास हो तो देने की कृपा करें जिससे मेरा शरीर तंदुरुस्त और ताकतवर बन जाए आपका धन्यवाद होगा जय हिंद

    Reply
  2. पतंजलि के प्रोडक्ट बहुत अच्छे हैं और मुझे बहुत ही पसंद है इसलिए मैं मंगाना चाहता हूं

    Reply

Leave a Comment