शराब पीने के फायदे जानकारी हिंदी में

बियर शराब पीने के फायदे जानकारी हिंदी में

अखबार में या न्यूज़ में अगर हमने किसी दिन पढ़ा कि शराब पीना फायदेमंद है | आप एकबार सोच सको हम इस बात का बहुत ही उत्साह से स्वागत करेंगे | जिन लोगों को यह कानों पर पड़ता है कि कभी कभी शराब पीना अच्छा है | वह लोग हर रोज शराब पीने लग जाते हैं, यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप ने उत्साहित ना होकर ज्यादा शराब पीना शुरू नहीं करना चाहिए | क्योंकि शराब ज्यादा प्रमाण में अगर आपने पिए तो यह बहुत जानलेवा भी हो सकता है | इसलिए कोई भी बात अगर लिमिट में हो तो वह अच्छी होती है |

बियर शराब पीने के फायदे
बियर शराब पीने के फायदे

अगर हमने लिमिट क्रॉस कर दी तो वह हमारी जान भी ले सकती है | थोड़ी मात्रा में शराब पीना इस पर अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में संशोधन शुरू है | लेकिन थोड़ी मात्रा में शराब पीना फायदेमंद होता है | लेकिन अगर आप ज्यादा मात्रा में पीते हो तो यह खतरनाक साबित हो सकता है | इसलिए दोस्तों आज हम जानेंगे शराब पीने के फायदे |

बियर शराब पीने के फायदे है क्या ?

  1. १९८६ में अमेरिका में संशोधन किया गया था कि शराब हमारे ह्रदय के लिए अच्छी है या नहीं, इस संशोधन में ५०००० व्यक्ति पर यह सर्वे किया गया था | इस अध्ययन में पाया गया था कि जो व्यक्ति ज्यादा शराब पीते थे उनमें कोरोनरी हार्ट बीमारियां कम थी | दोस्तों इस का अर्थ ऐसा है कि अगर आप कम मात्रा में अल्कोहल का सेवन करते हो तो यह आपके हृदय के लिए अच्छा साबित हो सकता हें|
  2. संशोधन में यह भी पाया गया है कि जो लोग बहुत ज्यादा प्रमाण में शराब पीते हैं, उनकी मौत ह्रदय रोग से ही होती है | इसलिए आपने हमेशा सावधान रहकर ही कदम उठाना चाहिए | जो लोग सप्ताह में तीन चार बार एक या दो पैग शराब पीते हैं उन्हें हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है |
  3. शराब में इंसुलिन की वजह से ब्लड, शुगर यह कंट्रोल में रखता है | अगर आप शराब का डोज संतुलित रखते हो तो इसका प्रभाव बढ़ जाता है |
  4. भोजन करने के बाद ब्लड शुगर लेवल आसानी से बढ़ जाता है क्योंकि भोजन में शुगर का प्रमाण ज्यादा होता है | यह हमारे शरीर में फ्री रेडिकल्स जैसे खतरनाक पदार्थ पैदा करता है | इसलिए अगर आप ने रात को खाने से पहले शराब पी तो आप इस खतरे से आसानी से बच सकते हो |
  5. शराब के साथ साथ आपके शरीर को रेड वाइन भी अच्छी रहती है | रेड वाइन से हमारे शरीर में जो गन्दगी होती हैं वह निकल जाती हैं | वाइन पीने से हमारी त्वचा चमकदार और प्राकृतिक तरह से नमी दिखती है | वाइन के साथ अगर आप वोडका पीते हो तो आपका तनाव और आपकी टेंशन खत्म हो जाएगी |
  6. बाजार में कई प्रकार की बियर मिलती है जैसे की किंगफ़िशर , टुबर्ग Tuborg, Carlsberg, Budweiser, Haywards , Royal Challenge Beer,Foster Lager Beer जैसे |

यह थे किंगफिशर बियर के फायदे सबसे असरदार शराब पीने के फायदे |

Leave a Comment