ब्यूटी टिप्स हिंदी में जानकारी

ब्यूटी टिप्स हिंदी में जानकारी

ब्यूटी टिप्स हिंदी में
ब्यूटी टिप्स हिंदी में

हर किसी को लगता है कि वह दूसरों से अच्छा दिखे, लड़कियों को तो सब से सुंदर दिखना होता है | इसके लिए लड़का और लड़की कुछ भी करते हैं | जैसे ही सुंदर दिखने के लिए कुछ लोग सर्जरी भी करते हैं, चेहरे की सर्जरी करने से हम सुंदर दिखने लग जाते हैं | लेकिन यह सर्जरी कुछ दिनों तक ही रहती है | इसलिए आपने हमेशा ऐसा इलाज करना चाहिए जो हमेशा रहे |

कई बार कई लोग दिखने में इतने सुंदर नहीं होते हैं, सुंदर ना दिखने से वह लोग खुद का आत्मविश्वास बिल्कुल भी कम कर लेते हैं | दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि सुंदर दिखने से ही आपकी जिंदगी सफल है ऐसा कुछ नहीं होता है | जो लोग दिखने में सुंदर नहीं होते हैं उनकी भी जिंदगी होती है |

इसलिए आपने आपके मन में हीनता की भावना बिल्कुल नहीं लानी है | दोस्तों आज हम देखेंगे ब्यूटी टिप्स इन हिंदी |

ब्यूटी टिप्स इन हिंदी :

  1. सुंदर दिखने के लिए आपने हमेशा आपके त्वचा की खूबसूरती को निखारना चाहिए, आपने हमेशा आपके त्वचा की केयर करना चाहिए | खासकर ठंड के दिनों में आपने आपकी त्वचा की विशेष निगाह रखनि चाहिए क्योंकि ठंड के दिनों में आपकी त्वचा फटने लगती है| त्वचा फटने से आप सुंदर नहीं दिख पाते हो |
  2. अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां हो तो आपने झुर्रिया का इलाज सबसे पहले करना चाहिए नहीं तो आपका चेहरा बिल्कुल भी सुंदर नहीं दिखेगा |
  3. आपने आपके चेहरे की हमेशा चमक पर ध्यान देना चाहिए, त्वचा पर चमक लाने के लिए आपने एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध का मिश्रण बना लेना चाहिए | अगर आप इसमें थोड़ी मात्रा में नींबू डालते हो तो अच्छा है, यह मिश्रण आपने आपकी त्वचा पर लगाना चाहिए | इससे आपकी त्वचा कोमल और चमकीली दिखने लग जाएँगी |
  4. चेहरे की स्क्रबिंग करने से भी आपकी त्वचा को उठावधार दिखती है | टमाटर का टुकड़ा लेकर आपने आपके चेहरे पर अच्छी तरह से घिसना चाहिए | टमाटर भी स्क्रबिंग करने का एक अच्छा उपाय हो सकता हें |
  5. रूखी त्वचा से हमेशा बचे नारियल का तेल, शहद मिलाकर यह आपने फटी त्वचा पर लगाना चाहिए, इससे आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़र मिलेगा और आपकी त्वचा फटेगी नही |
  6. अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हो तो आपने उसे तुरंत हटाने की कोशिश करनी चाहिए | दाग धब्बे निकालने के लिए आपने नीम का रस या नीम की पेस्ट चेहरे पर लगानि चाहिए |
  7. अगर आपके चेहरे पर मुंहासे है तो आपने मुहासों से जल्द ही छुटकारा पाना है | मुहासों से चेहरे पर दाग धब्बे और ज्यादा बढ़ने लगते हैं | शरीर में हार्मोन की बदलाव से मुंहासे आते हैं, आपने मुंहासे हटाने के लिए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए |

यह थी सबसे असरदार ब्यूटी टिप्स इन हिंदी |

Leave a Comment