बालों को सिल्की बनाने के तरीके
नमस्ते आज हम आपको बालों को सिल्की बनाने के तरीके बताने वाले हैं | अगर आपके बाल बिल्कुल भी सिल्की नहीं है तो आपकी सुंदरता कम हो जाती है |

बहुत सारी महिलाओं को ऐसा लगता है कि हर रोज बालों को धोने से बाल सिल्की बनने लगते हैं, लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत है | अगर आप बालों को हर रोज धोती हो तो इससे आपके बालों की शाइनिंग बिल्कुल कम हो जाती है | बालों को आपने हमेशा प्राकृतिक तरीके से ही ग्रोथ होने देना चाहिए, बहुत सारे लोगों को आदत होती है वह कोई भी चीज बालों को लगाते हैं |
किसी भी चीज को बालों को लगाने से उन्हें लगता है कि बाल सिल्की और घने हो जाते हैं, दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं होता है | बाल पूरी तरह से फाइबर युक्त होने के कारण आपको बालों की ज्यादा से ज्यादा निगाह लेनी पड़ती है | अगर आप बालों की निगाह नहीं रखोगे तो आपको बालों की विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ेगा | आज हम देखेंगे बालों को सिल्की बनाने के तरीके क्या है के बारे में जानकारी |
बालों को सिल्की बनाने के तरीके -:
बालों को हर रोज ना धोए -:

- अगर आपको हर रोज बालों को धोने की आदत होगी तो जल्द से जल्द आपने यह आदत तोड़ देनी चाहिए | हर रोज बालों को धोने से बाल ज्यादा ऑयली और ज्यादा चिपचिपे बन जाते हैं, जिससे आपके बालों की स्कीम पूरी तरह से ड्राई हो जाती है | अगर आपके बालों की त्वचा पूरी तरह से ड्राई हो जाती है तो आपके बाल बिल्कुल रूखे और बेजान होने लगते हैं |
- एक बार अगर आपके बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं तो आपके बाल टूटने लगते हैं, बहुत बार लोगों को सवाल होता है कि हमारे बाल क्यों टूटते हैं यह जवाब है कि आपके बाल क्यों टूटते हैं | अगर आपको बालों की हमेशा निगाह रखनी हें तो आपने बालों को हर रोज पानी से धोना नहीं चाहिए| बालों को रोजाना धोने से भी बाल सिल्की नहीं होते हें |
बालों को सिल्की बनाने के लिए हेयर स्पा ट्रीटमेंट है -:

- अगर आपके बाल बिलकुल सिल्की नहीं है तो आपने बालों की हेयर स्पा ट्रीटमेंट लेनी चाहिए, यह ट्रीटमेंट लेने पर आपके बाल सिल्की और घने होने लगते हैं | खासकर गर्मी और ठंडी के दिनों में बालों को पूरी तरह से पोषण नहीं होता है, जिसके कारण बाल टूटने लगते हैं और बाल बिल्कुल सिल्की भी नहीं रहते हैं | इसलिए इस मौसम में आपने हेयर स्पा ट्रीटमेंट जरूर लेनी चाहिए | हेयर स्पा ट्रीटमेंट १ घंटे की होती है, जिसमें बालों की मसाज की जाती है, बालों पर क्रीम लगाया जाता है, बालों पर हेयर मास्क लगाया जाता है, यह सारे प्रयोग १ घंटे में पूरे हो जाते हैं |
- हेयर स्पा ट्रीटमेंट से अगर आपको ज्यादा पसीना भी आता है तो आपके बालों को कोई नुकसान नहीं होता है | हेयर स्पा ट्रीटमेंट करने से आपके बाल बहुत ज्यादा सिल्की होने लगते हैं, अगर आपको सिल्की बाल हमेशा के लिए चाहिए तो आपने बालों की निगाह रखने के साथ-साथ बालों का स्पा करना चाहिए |
बालों को सिल्की बनाने के लिए क्या खाएं -:

- बहुत सारे लोग सोचते हैं कि बालों को सिल्की बनाने के लिए और खाने में क्या संबंध है | दोस्तों आप जो भी चीजें खाते हो उससे ही आपके बालों का पोषण होता है, अगर आप पूरे दिन भर न्यूट्रीशन से भरा हुआ अन्न खाते हो तो आपके बाल हमेशा निरोगी और मजबूत रहने में मदद होगी |
- अगर आप बिल्कुल भी पोषक तत्वों का सेवन नहीं करते हो तो आपके बाल सिल्की कभी भी नहीं बनेंगे, बालों को सिल्की बनाने के लिए आपने सबसे पहले आपकी जीवन शैली बदलनी चाहिए | जीवन शैली बदलने के बाद आपने खाने पीने पर भी ध्यान देना चाहिए, अपने आपके आहार में प्रोटीन युक्त पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए |
- शरीर में ज्यादा प्रोटीन की मात्रा होने से बाल सिल्की और मजबूत होने लगते हैं, आपने आपके भोजन में ड्राई फ्रूट्स, होल ग्रेन, अखरोट, बॉईल अंडे इन जैसे पदार्थों का सेवन करना चाहिए | आपने आपकी जिंदगी में हमेशा उचित आहार समय पर लेना चाहिए | इस तरह बालों की निगाह रखनी चाहिए जिससे आपके बाल जल्द से जल्द सिल्की होने लगेंगे |
बालों को सिल्की बनाने के घरेलू नुस्खे -:

- बालों को सिल्की बनाने के लिए आपने एक कटोरी में एक चम्मच शहद, एक चम्मच ऑलिव ऑयल, एक चम्मच आंवले का तेल या आंवले का शैंपू, एक चम्मच प्याज का रस, इन चारों पदार्थों को आपने अच्छी तरह से मिला लेना चाहिए | इस मिश्रण को अगर आप आपके बालों पर २० से ३० मिनटो तक लगाओगे तो आसानी से आपके बाल सिल्की होने लगेंगे | अगर आपके बाल बहुत ही करली है तो यह मिश्रण बालों पर लगाने से आपके बालों की समस्या भी खत्म हो जाएगी |
- १० मिलीलीटर विटामिन डी का तेल, १० मी.ली, शीशी का तेल, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद, एक चम्मच प्याज का रस और अंडे का योल्क | इन सारी चीजों को आपने अच्छी तरह से मिक्स कर लेना चाहिए, इन सारी चीजों को मिक्स करने के बाद इस मिश्रण को अगर आप गर्म करने के बाद बालों पर लगाते हो तो भी आपके बाल घने होने लगेंगे | यह मिश्रण इतना पावरफुल है कि आपकी बालों की हर समस्या यह हमेशा हल कर सकता है | यह मिश्रण आपने आपके बालों पर जितना ज्यादा हो सके उतना रहने देना चाहिए, आप ८ से १० घंटों तक भी इस मिश्रण को आपके बालों पर रख सकते हो | इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है, इस मिश्रण का आपने महीने में २-३ बार इस्तेमाल करना चाहिए | जिससे कम समय में आपके बाल सिल्की और घने दिखने लगेंगे |
- बालों को सिल्की बनाने के लिए आपने बालों की विशेष निगाह रखनी चाहिए, अगर आपके बालों में बहुत ज्यादा डैंड्रफ हें तो आपके बाल कभी भी सिल्की नहीं बनेंगे | बालों को सिल्की बनाने के लिए आपने एंटी डैंड्रफ ट्रीटमेंट की सहायता लेनी चाहिए | ऊपर दिए गए सारे तरीके अगर आप अपनाओगे तो आसानी से आपके बाल सिल्की होने लगेंगे और आपके बालों की सारी समस्या भी कम होने लगेगी |
यह थे बालों को सिल्की बनाने के तरीके, अगर आपको हमें कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |