बालों का गिरना रोकने के घरेलू नुस्खे
नमस्ते दोस्तों आज हम आपको बालों का गिरना रोकने के घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं दोस्तों अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं तो जल्द से जल्द आपने इस समस्या को छुड़ाना चाहिए अगर आपकी बांदा हमेशा के लिए झड़ते ही गए तो एक दिन आप गंजे हो जाओगे हर किसी को लगता है कि उसके बाल बहुत ज्यादा घने सिल्की और अट्रैक्टिव दिखे लेकिन इस पोलूशन भरी जिंदगी में किसी के भी बाल ठीक तरह से नहीं रहते बहुत सारे लोग तो ऐसे होते हैं जो अपने बालों की निगाह कभी नहीं रखते हैं |

दोस्तों अगर आप आपके बालों की निगाह नहीं रखोगे तो आपके बाल बिल्कुल भी घने और असम की नहीं देखेंगे बालों का गिरना बंद करने के लिए आपने हमेशा बालों की निगाह रखनी चाहिए आप जितनी ज्यादा बालों की निगाह रखेंगे उतने आपके बाल अट्रैक्टिव और चमकीले दिखेंगे कहते हैं कि बाल हर किसी के सर का ताज होता है दोस्तों अगर आपको आपके ताज को बचाना है तो आपने बालों का गिरना रोकने के घरेलू नुस्खें इस्तेमाल करना ही चाहिए
बालों का गिरना रोकने के घरेलू नुस्खे -:
बालों का गिरना कैसे रोके -:

- दोस्तों अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं तो आपने बाहर पोलूशन में जाना बंद कर देना चाहिए | जितना ज्यादा आप पोलूशन में घूमते हो उतनी आपके बालों पर गंदगी बैठती है, जिसके कारण आपके बालों में रूसी बढ़ने लगती है | बालों में एक बार जब डैंड्रफ हो जाता है तब डैंड्रफ को पूरी तरह से निकालना नामुमकिन होता है, अगर आपको कहीं बाहर जाना है तो आपने बालों पर रुमाल या हेलमेट पहनना चाहिए जिससे आपके बालों पर गंदगी नहीं बैठेगी और बालों में रूसी होने की संभावना भी नहीं होती हें | अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं तो आपने मेथी की पेस्ट बनाकर बालों में लगनी चाहिए | मेथी के पेस्ट में ऐसे तत्व होते हैं जो नए बाल आने में मदद करते हैं, अगर आप मेथी की पेस्ट बालों पर नहीं लगा सकते हो तो आपने मेथी का सेवन करना चाहिए | मेथी के अलावा आप प्याज का रस बालों पर लगा सकते हो, प्याज के रस में एंटीआक्सीडेंट होने के कारण जल्द से जल्द बाल बढ़ने लगते हैं और रुसी भी कम हो जाती है | बहुत सारे लोगों को बालों पर हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने का शौक होता है, बालों पर ज्यादा हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने से भी बाल झड़ने लगते है |
- बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो हर रोज नहाते समय बाल भिगोते हैं | दोस्तों बालों को हर रोज बिल्कुल नहीं धोना चाहिए, बाल पूरी तरह से फाइबर से बने हुए होते हैं | अगर फाइबर युक्त चीज को हम बार-बार धोते हैं तो इसका नुकसान हो सकता है | आपने बालों को नार्मल पानी से धोना चाहिए, जिससे आपके बाल हमेशा स्ट्रांग रहेंगे | अगर आप गीले बालों को जोर-जोर से कंघी करते हो तो इससे आपके बाल टूटने लगते हैं, इसलिए गीले बालों पर कभी भी कंगी ना करें |
- बालों को शेप में लाने के लिए अगर आप बालों पर किसी अनजान केमिकल का इस्तेमाल करते हो तो यह भी आपके बालों के लिए धोखे की घंटा है | बहुत सारे केमिकल्स ऐसे होते हैं जो आपके बालों को खत्म करने लगते हैं, बहुत सारे लोगों को विविध प्रकार के जेल बालों पर लगाने की आदत होती है | दोस्तों अगर आप जेल बालों पर लगाने का सिलसिला बरकरार रखोगे तो आपके बाल जल्द से जल्द झड़ने लगेंगे और आप गंजे होने लगोगे |
नए बाल उगाने के तरीके -:

- हम ऐसे बहुत सारे लोग देखते हैं जिनके सर पर बाल नहीं होते हैं, जो लोग पूरी तरह से गंजे हो गए हैं उनकी पर्सनैलिटी बिल्कुल अच्छी नहीं दिखती है | इसलिए आज हम आपको नए बाल उगाने के तरीके बताएंगे, नए बाल उगाने के लिए सबसे पहले आपने जान लेना चाहिए कि आपके बाल क्यों झड़ रहे हैं | जब हमारे शरीर में हार्मोन का असंतुलन हो जाता है तब भी बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं, इसलिए आपने आपकी जीवनशैली सुधारना बहुत ज्यादा जरूरी है | आप आपकी जीवनशैली जितनी ज्यादा अच्छी रखोगे उतना आपके लिए अच्छा साबित होगा | अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं तो आपने आपके सिर पर प्याज का रस लगाना चाहिए, प्याज का रस ५ मिनट तक आपने सिर पर रखना चाहिए, बालों में और सिर में प्याज का रस लगाना यह एक प्रकार की ट्रीटमेंट है | प्याज का रस अगर आप लगातार बालो में लगाते हो तो बालों का झड़ना बंद हो जाएगा |
- नींबू का रस और केले के गूदे को अच्छी तरह से पीस लें यह लेप अगर आप आपके सिर पर लगाते हो तो आपको नए बाल आना शुरू हो जाएगा | जल्द से जल्द बालों को उगाने के लिए आपने हर रोज सिर पर मालिश करनी चाहिए, जैतून का तेल, नारियल का तेल और आंवले का तेल इन तीनों तेलों को आपने मिक्स कर लेना चाहिए | मिक्स करने के बाद आपको जो तेल मिलेगा उससे आपने अपने सिर की मालिश करनी चाहिए, मालिश करते वक्त आपने रगड़कर मालिश बिल्कुल नहीं करनी चाहिए | रगड़कर मालिश करने से आपके सिर पर जो भी बचे हुए बाल हैं वह भी झड़ जाएंगे | इसलिए हलके हाथों से बालों की मालिश करें जिससे आपको अच्छा असर दिखाई देगा |
बाल लंबे करने के घरेलू नुस्खे -:

- बालों को लंबा करने के लिए आपने ऊपर दिए गए सारे तरीके अपनाना चाहिए | अगर आपको कम समय में बड़े बाल करना है तो आपने बालों की नारियल के तेल से और सरसों के तेल से मालिश करनी चाहिए | आप अपना आहार जितना स्वस्थ रखोगे उतन्नी आपके बालों की ग्रोथ बढती जाएगी | आपने आपके भोजन में हमेशा पोषक तत्व से भरे हुए पदार्थों का ही समावेश करना चाहिए, अगर आप बहुत ज्यादा मात्रा में जंक फूड का सेवन करते हो तो यह आपके शरीर के लिए और आपके बालों के लिए हानिकारक होता है |
- बालों को लंबा करने के लिए आपने अंडा बालों में लगाना चाहिए, अंडा बालों में लगाने से आपके बालों को पूरी तरह से पोषण मिलता है | जिससे आपके बाल लंबे होने लगते हैं, अंडे के साथ-साथ आपने बालों की विशेष निगाह रखनी चाहिए जैसे कि आपने गर्म पानी से बालों को कभी भी धोना नहीं चाहिए, हफ्ते में से दो बार ही अपने बालों पर शैंपू लगाना चाहिए, ज्यादा शैंपू लगाने से भी बाल झड़ने लगते हैं जिससे आपके बाल बिल्कुल लंबे नहीं हो पाएंगे |
यह थे बालों का गिरना रोकने के घरेलू नुस्खे |