बालों को घना करने के घरेलू उपाय
नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको बालों को घना करने के घरेलू उपाय बताने वाले हैं | हम देखते हैं कि बहुत सारे लोगों के बाल घने नहीं होते हैं | बाल घने ना होने के कारण लोग बहुत ज्यादा तनाव में आ जाते हैं, खासकर जवान बच्चों में यह समस्या ज्यादा देखि जाती है | जिन बच्चों के बाल घने नहीं होते हैं वह बच्चे हमेशा किसी ना किसी मानसिक तनाव में रहते हैं | क्योंकि बाल मनुष्य के खूबसूरती का ताज होता है, मनुष्य की खूबसूरती अगर कम दिखने लगी तो मनुष्य खुद का कॉन्फिडेंस कम कर देता है |

जिसके कारण हर कोई बालों को घना करने के तरीके इस्तेमाल करते हुए दीखते है, इसलिए आज हम हमारे दोस्तों को बालों को घना करने के घरेलू उपाय बताने वाले हैं | जिससे आपके बाल घने होंगे और आपके खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे |
बालों को घना करने के घरेलू उपाय -:
- बहुत सारे लोग खाना खाते समय हानिकारक उत्पादनों का प्रयोग करते हैं | दोस्तों आपने हमेशा ऐसे चीजों का सेवन करना चाहिए जो चीजें आपके सेहत के लिए और आपके शरीर के इंद्रियों के लिए बहुत स्वस्थ है | क्योंकि जब तक आपके शरीर का ठीक तरह से पोषण नहीं होगा तब तक आपके बाल घने नहीं बन सकेंगे, बालों को घना बनाने के लिए हमेशा पोषक तत्वों से बने हुए चीजों का सेवन करें |
- कई बार शरीर में हार्मोन असंतुलन होने के कारण भी बाल घने नहीं हो पाते हैं | जिन लोगों को अनुवांशिक बाल झड़ने की समस्या होती है उन लोगों के बाल जल्दी घरे नहीं बन पाते हैं | बालों को घने बनाने के लिए हमेशा प्रदूषण मुक्त रहने की कोशिश करें, कई बार बालों की त्वचा पर एलर्जी होने के कारण भी बाल घने नहीं बनते हैं | इसलिए बालों की त्वचा पर एलर्जी होती है तो तुरंत त्वचा के डॉक्टर से ट्रीटमेंट ले |
- बालों को घना करने का तरीका है अंडे का उपयोग करना | बालों में अंडा लगाने से बालों की त्वचा को और बालों की जड़ों को बहुत सारा प्रोटीन मिलता है | बालों का विकास पूरी तरह से प्रोटीन से होता है, बालों की त्वचा पर जितना प्रोटीन मौजूद होगा उतने आपके बाल घने और मजबूत बनेंगे |
- जब तक बालों की जड़ों तक पोषण नहीं पहुंचता है तब तक बालों का विकास तेजी से नहीं होता है | इसलिए बालों को घना बनाने के लिए रोजाना रात को सोने से पहले बालों में जैतून का तेल डालकर बालों की मालिश करना चाहिए | जैतून के तेल के साथ साथ आप बादाम का तेल या एलोवेरा का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हो |
- बालों को घने बनाने के लिए खाने में मेथी के बीज का इस्तेमाल करना चाहिए | मेथी के बीज बालों को घना बनाने के साथ-साथ बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं | अगर आप मेथी के बीज का सेवन नहीं कर सकते हो तो आपने रोजाना आंवला खाना चाहिए | आंवला बालों को प्रोटीन और विटामिन पहुंचाता है, जिसके कारण आंवला, एलोवेरा, हिना, अलसी, संतरा, इन चीजों का खाने में इस्तेमाल करें | यह सारी चीजें बालों को घना बनाने के साथ-साथ बालों की मजबूती बढ़ाते हैं |
यह थे बालों को घना करने के घरेलू उपाय | दोस्तों अगर आपको हमें बेजान बालों का घरेलू उपाय, बालों को काले करने का उपाय, ऐसे कुछ सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |