बाजरा खाने के फायदे हिंदी में

बाजरा खाने के फायदे

बाजरा खाने के फायदे
बाजरा खाने के फायदे

बाजरा कब्ज और खुश्की पैदा करता है | यह वायुकारक, ह्रदय को बल देने वाला , पौष्टिक , कांति बढाने वाला , गरम , भूक बढाने वाला , रुखा व पित्त करने वाला है | बाजार पचने में भारी होता है | यह पित्त और वायु से होने वाली उल्टियों में लाभ करता है | इसका सेवन करने से मासिक-धर्म खुलकर आता है | बाजरे के गुण कई सारे है दोस्तों आज हम कुछ ऐसे गुण और फायदे आपको बताएँगे जिसके इस्तमाल से आप घरपर ही इलाज कर सकते हो|

बाजरे का अत्यधिक सेवन करने से नुकसान हो सकता है , जैसे-गुर्दे में पथरी तथा गर्भवती स्त्री को गर्भपात हो सकता है |

बाजरा खाने के फायदे :

कांच निकालने का इलाज :

बाजरे के काटे में नमक मिलाकर टिकिया बनाकर गुदा पर बांधने से कांच निकालना बंद हो जाता है |

सुजन को कम करने के लिए :

सुजन पर बाजरे के रोटी से सेंक करने से सुजन कम हो जाती है |

रंग निखारता है :

बाजरे के आटे में हल्दी व सरसों का तेल मिलाकर उबटन करने से रंग साफ़ होता है |

सिरदर्द का इलाज :

सर्दी से होने वाले सिरदर्द में यदि बाजरे की पोटली बनाकर गरम क्र सेंक किया जाए तो सिरदर्द जल्दी ठीक होता जाता है |

पेट दर्द से राहत:

अफरा आने पर यदि बाजरे की रोटी से सेंक किया जाए तो अफरा कम होकर पेट दर्द भी ठीक हो जाता है |

खुश्क मल :

पेट में मल की गांठ होने पर यदि इसकी टिकिया एक हफ्ते तक रात्रि में सोते समय बाँधी जाए तो आंतों में जमा सारा खुश्क मल बाहर आ जाता है |

पेट की मरोड़े :

बाजरे को कहाड़ी में भुनकर हल्का सेंककर प्रयोग किया जाए तो पेट की मरोड़े दूर हो जाती है | यदि मूत्र ज्यादा आ रहा हो तो कम हो जाता है|

Leave a Comment