बच्चों को सुलाने के तरीके न्यू बोर्न बेबी को कैसे सुलाए

नमस्कार दोस्तों आप सभी का कैसे करें पर स्वागत है, आज हम आपको how to make sleep baby/tips for good sleep/good sleep for babies न्यू बोर्न बेबी को कैसे सुलाए यानी कि छोटे बच्चे को कैसे सुलाए आपको बताएंगे जिसे जानकर आप अपने बच्चे को तुरंत सुला सकते हैं वैसे तो न्यू बोर्न बेबी को कैसे सुलाए यह सवाल कई लोगों को अपने मन में आता है क्योंकि उनका बच्चा जल्दी सोता नहीं है |
छोटे बच्चे को जन्म के बाद दिन में कम से कम 17 से 18 घंटे की नींद चाहिए होती है और ऐसे में बच्चे की नींद पूरी नहीं होती है तो बच्चा का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है और वह ज्यादा रोता है |
बच्चों को सुलाने के तरीके :
- बच्चे की नींद को अच्छे से आने के लिए हम आपको कुछ उपाय बताएंगे जिसे जानकर आप अपने बच्चे को आसानी से सुना सकते हैं |
- बच्चे की सोने की जगह अच्छे से रखना चाहिए | सबसे पहले माता पिता को अपने बच्चे को सोने की जगह एक तय कर लेनी चाहिए और उसी जगह पर हमेशा बच्चे को सुलाना चाहिए अगर सोने की जगह ही सही ना हो तो बच्चा अच्छी नींद कैसे ले सकता है |
- सोने की जगह पर साफ सफाई रखनी चाहिए | जब आप रूम की एक बच्चे के लिए तय करते हो तब बच्चे को सोने के लिए आपको अच्छा बैड मार्केट से रहना चाहिए और यह बेड अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए जिससे के बच्चे का कोई भी नुकसान ना पहुंचे और हां हो सके तो बच्चों के बेड के आजू-बाजू में किसी प्रकार के खिलौने नहीं रखना चाहिए क्योंकि अगर बेबी हाथ पैर मारता है तब वह खिलोने बच्चे को लग सकते हैं |
- बच्चे को सुलाने का तरीका डांस बच्चे को सुलाने के लिए हर माता-पिता परेशान होते हैं कि वह जल्दी सोता नहीं है बच्चा जल्दी सोता नहीं है बच्चा सोते समय फिर से जाग जाता है |
- बच्चे को सुलाने के लिए एक तरीका होता है जिससे सबसे पहले बच्चे को अपनी गोद में उठाकर थोड़ा सा हिलाकर सुलाने की कोशिश करनी चाहिए या फिर आप बच्चे को पालने में डालकर उसे स्विंग देकर उसे सुला सकते है |
- बच्चे को सुलाने से पहले आपको सबसे पहले यह देखना है कि बच्चे का डायपर अच्छा है या नहीं अगर वह गीला हो तो उसे बदल देना चाहिए |
- बच्चे को सुलाने से पहले हमेशा आपको अपने रूम की लाइट बंद कर देनी चाहिए और बच्चे को सुलाते समय और स्विंग देते समय थोड़ा सा गाना आप गा सकते हो |
- दोस्तों यह थे नवजात शिशु को सुलाने के तरीके जिसे आजमा कर आप अपने बच्चों को सुलाने के तरीके बच्चे को सोने का तरीका आजमा सकते हो जिससे कि बच्चे की नींद पूरी हो जाती है और बच्चा हेल्दी रहता है |
बच्चों का पेट के बल सोना पेट के बल सोने के फायदे बच्चों को सुलाने के तरीके उल्टा सोने के फायदे पीठ के बल सोने के फायदे
पेट के बल सोने का नुकसान शिशु का पेट के बल सोना पेट के बल सोने से फायदा पेट के बल सोने के फायदे और नुकसान |