बालों से रूसी हटाने के उपाय

रूसी एक ऐसी समस्या है ,जो आजकल हर दूसरे इंसान से पीड़ित है रूसी होना सामान्य बात हो गई है | रूसी होने के कारण – जो सूखी और खुजली वाली तैलीय त्वचा, बैक्टीरिया तथा सिर पर फंगल इन्फेक्शन से होती है। यह एक ऐसी स्थिति है जो तब पैदा होती है जब आपके सिर की त्वचा ज़्यादा तैलीय या चिकनाई से भरपूर हो जाती है।
बालों से रूसी हटाने के उपाय घरेलू उपाय : how to remove dandruff in hindi
- सिर में रुसी हो जाए तो घरेलू उपाय जब सिर में रुसी हो जाए तो घरेलू उपाय सबसे पहले हमें नारियल के तेल में आधा नींबू का रस तथा जरा सा कपूर मिला दे | उसके बाद रात में तेल बालों के जडों मे लगाकर हल्की हल्की मालिश करते रहे |और सुबह स्नान करने के बाद कंघी से बाल करें | इससे रुसी खत्म होने के साथ जू भी नहीं रहेंगे |
- बाल टूटने पर घरेलू उपाय रिठे का शैंपू रूसी में उतना ही कारगर है जितना कोई आधुनिक फार्मूले का शैंपू होता है |जब बाल टूटते हैं तो बालों को साबुन से नहीं धोना चाहिए | बाल टूटते हैं तो हर चौथे रोज सिर धोना चाहिए |
- जब सिर में रुसी हो तो बाल धोने से आधा घंटा पहले एक निंबू काटकर मले या नींबू का रस मले और फिर हल्का गर्म पानी से धोने से सिर की रुसी नष्ट हो जाती है |और रूखे सूखे बाल भी चमकदार और सेट हो जाते हैं |अथवा 2 किलो पानी में दो नींबू का रस निचोड़ कर 1 सप्ताह तक एक प्रतिदिन बालों को अच्छे से धोने से जुए नष्ट हो जाते हैं और बाल चमकते हैं और रुसी हमेशा के लिए नष्ट हो जाती है |
- सिर में रुसी हो जाए तो घरेलू नुख्सा सबसे पहले हमें नारियल का तेल 100 ग्राम ,5 ग्राम कपूर दोनों को अच्छी तरह मिलाकर शीशी में रख दें |दिन में दो बार स्नान के बाद बाल सूखे हो जाने और रात में सोने से पहले सिर पर खूब मालिश करें और दूसरे ही दिन में रूसी में लाभ होता है |
बालों से रूसी हटाने के उपाय रूसी का रामबाण इलाज रूसी कैसे खत्म करे रूसी होने के कारण रूसी से छुटकारा डैंड्रफ या रूसी |