बालों को हाईलाइट कैसे करें ?
इस मॉडर्न युग में हर कोई बालों को हाईलाइट करने के लिए सोचता है | ज्यादा तर यंग जनरेशन में बालों को हाईलाइट करने का क्रेज बहुत ज्यादा होता है और यह सही भी है, बहुत सारे लड़के और लड़कियां ऐसी होती है जिनके बाल काले नहीं होते हैं, जैसे कि बहुत सारे लड़कों के बाल कम उम्र में ही वाइट हो जाते हैं | जिससे उनका इंप्रेशन खराब हो जाता है, इसलिए अगर आप बालों को हाईलाइट करते हो तो आपकी यह समस्या आसानी से दूर हो सकती है |

बालों को हाईलाइट करने से पहले आपने हमेशा ध्यान रखना है कि आपके बालों को कोई गलत इफेक्ट नहीं होगा | क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनके बालों को हाईलाइट करने से उनके बाल झड़ने लगते हैं | आज हम देखने वाले हैं बालों को हाईलाइट कैसे करें के बारे मे |
बालों को हाईलाइट कैसे करें :
- बालों को हाईलाइट करना और बालों को कलर करना यह दोनों बातें अलग है यह पहले आपने ध्यान में ले लेना चाहिए | क्योंकि बहुत सारे लोगों को इन दोनों बातों में बहुत सारा कंफ्यूजन होता है |
- बालों को हाईलाइट करने के लिए आप किसी अच्छे स्टाइलिश व्यक्ति के पास जा सकते हो, अगर आपको बालों को हाईलाइट करने की आदत है तो आप घर पर भी बालों को हाईलाइट कर सकते हो | बालों को हाईलाइट करने से पहले आपने अच्छी तरह से बालों को धो लेना चाहिए | जिससे आपके बालों पर जो भी गंदगी होती है वह निकल जाती है |
- बालों को जिस रंग से आपको हाईलाइट करना है वह रंग आपने एक बाउल में लेना चाहिए, उसमें थोड़ा सा पानी डालकर इससे आप आसानी से आपके बालों को हाईलाइट कर सकते हो |
- बालों के थोड़े-थोड़े हिस्सों पर अगर आप रेड या ब्राउन कलर से हाईलाइट करते हो तो आपके बाल बहुत ज्यादा स्टाइलिश लगेंगे, जिससे आपकी सुंदरता और ज्यादा दिखेगी |
- कई बालों के कलर ऐसे होते हैं जो थोड़े ही दिन में चले जाते हैं, लेकिन अगर आप अच्छे क्वालिटी के कलर खरीदते हो तो यह कलर आपके बालों पर २० से २५ दिनों तक भी रह सकते हैं, इसलिए आपने एक बार ही अच्छे कलर खरीदने चाहिए | जिससे लंबे समय तक आप स्टाइलिश हैंडसम और सुंदर दिखने में मदद होगी |
यह थे बालों को हाईलाइट कैसे करें के तरीके |