बालों को लंबा करने के प्राकृतिक मेडिसिन

बालों को लंबा करने के प्राकृतिक मेडिसिन

नमस्ते आज हम आपको बालों को लंबा करने के प्राकृतिक मेडिसिन बताने वाले हैं | अगर आपके बाल बिल्कुल भी लंबे नहीं है तो सबसे पहले आपने बालों को लंबा करने के तरीके अपनाना चाहिए, बालों को लंबा करने के लिए आपने हर रोज बालों की निगाह रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है | बहुत सारे लोगों को बालों का गिरना, डैंड्रफ, गंजापन, इन जैसी समस्याएं होती है | इन समस्याओं को अगर आप बहुत ज्यादा दिनों से परेशान हो तो आपने जल्द से जल्द बालों को पहले जैसा बनाने की कोशिश करनी चाहिए |

बालों को लंबा करने के प्राकृतिक मेडिसिन
बालों को लंबा करने के प्राकृतिक मेडिसिन

आज हम आपको बालों को लंबा करने के प्राकृतिक मेडिसिंस बताने वाले है, इन मेडिसिंस का अगर आप इस्तेमाल करोगे तो आसानी से आपके बाल लंबे होने के साथ-साथ घने होने लगेंगे |

बालों को लंबा करने के प्राकृतिक मेडिसिन -:

  1. बाजार में बहुत सारी मेडिसिंस ऐसी हैं जिनको बालों पर लगाने से आपको साइड इफेक्ट दिखने लगेगा, दोस्तों इसलिए आपने घर पर ही जड़ी बूटी के साथ बालों को सख्त करने की मेडिसिन बनानी चाहिए | जिससे आपको लंबे दिनों तक फायदा महसूस होगा |
  2. अगर आपके बाल लंबे नहीं है तो आपने समझ जाना है कि आपके बाल बिल्कुल भी सक्त नहीं है, दोस्तों बालों को घना करने के लिए आपने आपके शरीर में विटामिन ए की मात्रा पर्याप्त रखनी चाहिए | अगर आपके शरीर में विटामिन ए की मात्रा पूरी तरह से नहीं है तो आपने हर रोज अंडे, विटामिन सी, इन जैसी चीजों का सेवन करना चाहिए |
  3. अगर आपके बालों में बहुत ज्यादा डैंड्रफ है तो भी आपके बाल लंबे होने में दिक्कत आती है | बालों में से डैंड्रफ को निकालने के लिए आपने बालों में रीठा का शैंपू लगाना चाहिए, रीठा के शैंपू के जगह अगर आप प्राकृतिक रीठा पीसकर बालों में लगाते हो तो आपको जरूर अच्छा फर्क नजर आएगा | बालों को लंबा करने के लिए रीठा एक प्राकृतिक मेडिसिन है |
  4. अगर आपको बालों की सारी समस्याओं को दूर करना है तो आपने बालों में प्याज का रस लगाना चाहिए, प्याज का रस बालों की हर समस्या पर गुणकारी होता है | बालों को लंबा करने के लिए हम बाजार से जो भी मेडिसिंस खरीदते हैं उन में प्याज का रस जरूर होता है | प्याज के रस में एंटीआक्सीडेंट का प्रमाण ज्यादा होने से बालों का झड़ना कम होकर बाल लंबे होने लगते हैं |
  5. इन सारी मेडिसिंस का इस्तेमाल करते समय आपने आपकी जीवनशैली हमेशा स्वस्थ रखनी चाहिए, अगर आप हर रोज व्यायाम करते हो तो आपको बालों की कोई भी समस्या नहीं आएगी |

यह थी  बालों को लंबा करने के प्राकृतिक मेडिसिन |

Leave a Comment