एंटी एजिंग के घरेलू उपाय

नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी तथा बदली हुई जीवनशैली की वजह से हमारे स्किन, बालों और हमारे पूरे ही शरीर के ऊपर उसका बहुत ही विपरीत परिणाम होता है। हमें अलग अलग प्रकार की स्किन एलर्जी, एजिंग तथा बालों में रुसी होना, बालों का झड़ना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन सब चीजों से बचने के लिए हम अलग-अलग तरह के केमिकल प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। उसकी वजह से भी हमारे स्किन पर उसका साइड इफेक्ट दिखने लगता है।

महिलाओं में जैसे जैसे उम्र ढलती हैं, बढ़ती है; उसके साथ-साथ उनमें एजिंग की समस्या भी बढ़ने लगती है। किंतु, आजकल खानपान की पद्धति में होनेवाले बदलाव की वजह से हमारे शरीर को पूरी तरह से पोषण नहीं मिलता है और उसका सीधा असर हमारे स्किन पर हमें देखने को मिलता है। एजिंग उसी का एक उदाहरण है। कम उम्र में अगर आपको भी यह समस्या हो रही हो, तो आपको इसके ऊपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। तो आइए दोस्तों, जानते हैं एजिंग के कारण और उसके घरेलू इलाज के बारे में।

एंटी एजिंग के कारण

बढ़ती उम्र एजिंग का बड़ा ही आम कारण है। बढ़ती उम्र के साथ हमारी त्वचा ढीली पड़ती है और उसकी वजह से हमारे स्किन पर झुर्रियां देखने को मिलती है। इसी के साथ, लाइफस्टाइल में आनेवाले बदलाव की वजह से भी एजिंग हो सकता है।

  1. उम्र बढ़ना- हमारी स्किन में कोलेजन और इलास्टिन जैसे तत्व मौजूद होते हैं। ढलती उम्र के साथ इन तत्वों का हमारी त्वचा में उत्पादन कम हो जाता है। जिसकी वजह से हमारे त्वचा में लचीलापन कम हो जाता है। स्किन अपनी कोमलता खो देती है और पतली हो जाती है। उसी की वजह से हमारी स्किन पर झुर्रियां आ जाती है।
  2. पानी का कम सेवन- पानी का उचित मात्रा में सेवन हमारे पूरे शरीर के लिए बहुत ही उपयुक्त होता है। हमारे पूरे शरीर की कार्यप्रणाली पानी के उचित सेवन के वजह से अच्छे से काम करती हैं। त्वचा के लिए भी पानी बहुत ही उपयुक्त होता है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की वजह से हमारे स्किन में ग्लो तथा चमक बनी रहती है। अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन ना करें, तो आपकी स्किन उम्र से पहले ही ढलना शुरू हो जाती है और उस पर एजिंग के साइंस दिखने लगते हैं।
  3. शराब और धूम्रपान- शराब पीना और धूम्रपान करना हमारे पूरे शरीर के लिए नुकसानदायक तो होता ही है, उसी के साथ वह हमारी त्वचा की एजिंग को भी बढ़ाता है। उम्र से पहले हमारी त्वचा बेजान दिखने लगती है। शराब और धूम्रपान करने से हमारा शरीर डिहाइड्रेटेड महसूस करता है और उसका सीधा परिणाम हमारे स्किन के ऊपर देखने को मिलता है।
  4. प्रदूषण- वातावरण में मौजूद धूल, स्मोक, मिट्टी, हानिकारक केमिकल्स और गंदगी से होनेवाला प्रदूषण इनकी वजह से भी हमारी त्वचा बेजान और पतली हो जाती है। इसी के साथ चेहरे पर रिंकल्स आने लगते हैं। 
  5. पर्याप्त नींद- आज कल की व्यस्त जीवनशैली और जिंदगी में हम इतना खोए हुए रहते हैं, कि पर्याप्त मात्रा में नींद भी नहीं ले पाते। उसी की वजह से हमारी स्किन वक्त से पहले लचीलापन खो देती हैं और एजिंग की तरफ झुकती चली जाती है। 
  6. स्ट्रेस- अगर आप बहुत ही ज्यादा तनावग्रस्त जीवन जी रही हैं, तो यह भी एजिंग के लिए एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है। तनावग्रस्त होने से हमारे शरीर में हार्मोन का असंतुलन हो जाता है। जिसकी वजह से हमारे स्क्रीन पर असर पड़ता है।

एंटी एजिंग के लक्षण

आजकल की बदलती जीवनशैली एजिंग के सबसे बड़े कारणों में से एक है और उसके असर जल्द ही हमारी त्वचा के ऊपर दिखने शुरू हो जाते हैं। हमारे खान-पान तथा हमारी सोने-उठने की आदतों की वजह से हमें एजिंग का सामना करना पड़ सकता है। हम एजिंग के लक्षणों को छुपाने के लिए बहुत सारे केमिकल प्रोडक्ट तथा पार्लर में जा कर कुछ ट्रीटमेंट करा ले, लेकिन कुछ दिनों तक उसका असर रहता है। बाद में फिर से आपको एजिंग के लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं।

  1. उम्र के बढ़ने के साथ ही हमारी त्वचा पतली हो जाती है और ढीली पड़ना शुरू हो जाती है। उसी के वजह से हमारी त्वचा पर झुर्रियां आने लगती है।
  2. आंखों के नीचे तथा आसपास काले घेरे देखने को मिलते हैं और झुरिया भी बढ़ जाती हैं। उसी के साथ बैगी आइज भी देखने को मिलती हैं।
  3. जैसे-जैसे एजिंग बढ़ती जाती है, वैसे वैसे हमारी त्वचा रूखी-सूखी, बेजान दिखने लगती है।
  4. त्वचा का लचीलापन कम हो जाता है।

एंटी एजिंग के घरेलू उपाय

ऐसे कुछ घरेलू उपाय मौजूद हैं, जिनकी वजह से आप एजिंग को रोक सकते हैं और अपने त्वचा के टोन में सुधार ला सकते हैं। तो दोस्तों, आइए जानते हैं एंटी एजिंग के कुछ घरेलू उपाय।

  1. एसेंशियल ऑयल- एसेंशियल ऑयल हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। क्योंकि, इनमें बहुत मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स तथा पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जिनकी वजह से हमारी स्किन टोन में सुधार आ सकता है। एसेंशियल ऑयल में जोजोबा ऑयल, रोजमेरी ऑयल, टी ट्री ऑयल, लेवेंडर ऑइल आदि शामिल होते हैं। एसेंशियल ऑयल की थोड़ी सी मात्रा ले करके आप नारियल तेल या सरसों के तेल के साथ में मिलाकर त्वचा के प्रभावित क्षेत्र पर लगाएंगे तो आपको एजिंग कम करने में मदद मिलेगी।
  2. नारियल तेल- नारियल का तेल हमारी त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। नारियल तेल की आप अपनी त्वचा पर मालिश करेंगे, तो आपको अपनी त्वचा के टोन में सुधार महसूस होगा। नारियल तेल आपकी त्वचा को कोमल, मुलायम तथा पोषित करता है। नारियल तेल नेचुरल ऑयल होने की वजह से वह बहुत ही सेफ होता है और आपके त्वचा के एपिडर्मिस तक पहुंचकर उसे पोषण प्रदान करता है।
  3. मालिश- आप अपने चेहरे की त्वचा की मालिश कर सकते हैं। इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा और एजिंग कम होने में मदद मिलेगी। आप रोजाना ३-५ मिनट तक सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से अपने चेहरे की मालिश कर सकते हैं। आप इसके लिए साधारण से नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं। मालिश की वजह से आपका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा, आपके त्वचा पर झुर्रियां कम दिखेगी तथा आपके त्वचा के टोन में सुधार आएगा।
  4. रोजाना स्किन केयर- एजिंग की समस्या को टालने के लिए आप रोजाना अपने स्क्रीन की देखभाल करें। छोटी-छोटी स्टेप्स के साथ में आप इसे फॉलो कर सकते हैं। अगर आप रोज मेकअप करती हैं, तो उसे अच्छे से हर्बल प्रोडक्ट्स यूज करके उतारे। इसके लिए आप क्लींजिंग मिल्क का उपयोग कर सकते हैं। क्लींजिंग मिल्क आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। इसी के साथ, आप बाहर से आने के बाद अपने चेहरे को एक अच्छे हर्बल फेसवॉश से धोए। जिससे आपके चेहरे पर जमी धूल, मिट्टी और गंदगी अच्छे से निकल जाएगी। 
  5. हेल्थी लाइफस्टाइल- अपना रोजाना आहार संतुलित और पौष्टिक रखें। अपने आहार में ताजी हरी सब्जियां, सब्जियों का सूप, फल और फलों के जूस इनका समावेश करें। उसमें फास्टफूड, तले हुए पदार्थ और कोल्ड ड्रिंक्स को पूरी तरह से वर्जित करे। इससे आपके त्वचा को पूरा पोषण मिलेगा और स्किन तरोताजा रहेगी।

    आहार के साथ साथ योग तथा प्राणायाम को अपने जिंदगी का अहम हिस्सा बनाएं। रोज योग प्राणायाम करने से हार्मोन्स संतुलित रहते हैं और शरीर की कार्यप्रणाली ठीक से काम करती है। 

  6. किसी भी नशे से बचें- दोस्तों, कोई भी नशा करने से हमें कुछ देर के लिए बहुत ही अच्छा महसूस होता है। लेकिन, उसका हमारे पूरे शरीर के ऊपर बहुत ही विपरीत परिणाम होता है जो कि लॉन्ग टर्म होता है। धूम्रपान तथा मद्यपान आपके त्वचा को डायरेक्टली प्रभावित करता है। इससे आपकी त्वचा उम्र से पहले ही ढीली पड़ जाती है और एजिंग की समस्या पैदा हो जाती है। इसीलिए, अगर आपको लाइफटाइम आपकी त्वचा सुंदर चाहिए तो धूम्रपान और शराब का सेवन कभी भी नहीं करना चाहिए।
एंटी एजिंग के घरेलू उपाय
एंटी एजिंग के घरेलू उपाय

दोस्तों, जब आप जवान होते हैं तभी से आप अपनी त्वचा की रोजाना देखभाल करें। यह छोटे-छोटे स्टेप आपको एजिंग से दूर रखेंगे और आप लंबी उम्र के बाद भी अपनी त्वचा को सुंदर पाएंगे। उम्मीद है आपको आज का ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

Leave a Comment