अनचाहे बालों को कैसे हटाए ?
अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत सारे लोग अनेक तरीके अपनाते हैं, लेकिन फिर भी अनचाहे बाल निकलते नहीं है | बहुत सारे लोगों को तो शरीर के कोई भी अंग पर बाल होते है, अगर किसी महिला के चेहरे पर बाल हो तो उसकी पूरी सुंदरता चली जाती है |

खासकर लड़कियों को अनचाहे बाल बिल्कुल नहीं अच्छे लगते हैं, अनचाहे बालों को हटाने से बाल फिर से ज्यादा मात्रा में आते हैं ऐसा कहा जाता है | लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ नहीं होता है, इन सब गलत बातों पर आपने विश्वास ना रखते हुए अनचाहे बालों को कैसे हटाए के तरीके अपनाना चाहिए | बहुत सारे लोग अनचाहे बालों को हटाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन दोस्तों ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले आपने यह जान लेना चाहिए कि यह ब्यूटी प्रोडक्ट किसी केमिकल से बना है या नहीं, केमिकल से युक्त प्रोडक्ट अगर आप आपकी त्वचा पर लगाओगे तो आपको त्वचा की अन्य समस्या भी आ सकती है | आज हम देखेंगे महिलाओ के चेहरे के अनचाहे बालों को कैसे निकाले और हाथों के अनचाहे बालों को कैसे निकालते है और पैरो के अनचाहे बालों को निकालने के तरीके जानेंगे |
अनचाहे बालों को कैसे हटाए -:
- किसी अंग पर आपको अनचाहे बाल है तो उस जगह पर आपने पपीता लगाना चाहिए, पपीते को पीसकर यह पेस्ट बालों पर लगाने से यह बाल निकलने में मदद होती है, पपीते की पेस्ट के साथ अगर आप हल्दी लगाते हो तो भी अच्छा फर्क आपको दिखाई दे सकता है|
- चीनी और नींबू का लेप अनचाहे बालों पर लगाने से भी बाल हटाने में मदद होती है, २ चम्मच चीनी, २ चम्मच नींबू की बूंदे और १० चम्मच पानी यह मिक्सचर अगर आप अनचाहे बालों पर लगते हो तो ३० से ४० मिनट के बाद ही अनचाहे बाल निकल सकते हैं | यह तरीका आपने हफ्ते में से २-३ बार जरूर अपनाना चाहिए |
- बेसन को फेस पैक के तरह अगर आप हमेशा चेहरे पर लगते तो आपकी त्वचा चिकनी होने लगेगी, जिसके कारण आपकी त्वचा पर जो भी अनचाहे बाल होते हैं वह निकलने में मदद मिलेगी |
- प्याज का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने से भी शरीर के अनचाहे बाल निकल जाते हैं, क्योंकि प्याज में बहुत ज्यादा मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट का प्रमाण होता है, शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स का बैलेंस रहने से शरीर पर जो भी अनचाहे बाल होते है वह निकल जाते है | एंटीऑक्सीडेंट्स का प्रमाण बैलेंस रखने के लिए आपने चाय की जगह ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए |
- यह थे अनचाहे बाल हटाने के तरीके, यह तरीके अगर आप २-३ महीने तक हफ्ते में से २-३ बार अपनाओगे तो आसानी से आपके शरीर के अनचाहे बाल निकल पड़ेंगे |अनचाहे बालों को कैसे हटाए |
अनचाहे बालों को कैसे हटाए के असरदार तरीके |