अनानास के गुण खाने के फायदे हिंदी में जानकारी

अनानास के गुण अनानास खाने के फायदे और अनानास की खेती के बारे मे जानकारी आज हम आपको बताएँगे.

अनानास के गुण

अनानास के गुण
अनानास के गुण

आमतौर पर अनानास के वृक्ष सडक के किनारे पाए जाते है |इसका फल इसके बिच के हिस्से में लगता है |अनानास का उपरी भाग कांटेदार उअर कठोर होता है | अनन्नास का रस उदर रोगों में लाभदायक है |

अनानास के घरेलू उपाय

  • सूजन का इलाज :

एक साबुत अनानास का फल प्रतिदिन खाने से १५-२० दिन में शरीर की सूजन पूर्ण रूप से उतर जाती है |

  • अजीर्ण का घरेलु उपाय :

अनानास की फांक काटकर कालीमिर्च और सेंधा नमक डालकर खाने से अजीर्ण में लाभ होता है |

  • मूत्र अधिक आने की समस्या :

इसके लिए आपको अनानास के रस में जीरा , पीपल , काला नमक तथा जायफल का समभाग चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम पिने से मूत्र खुलकर आने की शिकायत दूर होती है |

  • पेट में बाल जाने का इलाज :

अगर आपके पेट में बाल यदि किसी खाने के साथ चला गया हो तो आपको पेट का बाल निकालने के लिए आपको  अनानास की फांक खाने से पेट में गया हुआ बाल गल जाता है |

  • पथरी का आयुर्वेदिक इलाज :

रोज अनानास का रस पिने से पथरी की शिकायत दूर होती है |

  • बवासीर का इलाज :

अनानास के गुदे को बारीक पीसकर  मस्सो पर बांधने से बवासीर में लाभ होता है |

  • आँखों की सूजन को कम करने के लिए :

अनानास के गुदे को महीने  पीसकर आँखों पर बांधने से आँखों की सूजन उतर जाती है |

  • बेचैनी को दूर करने के लिए :

प्रतिदिन अनानास का रस पिने से गर्मी से होने वाली बैचनी हो होती है |

  • अनानास का शरबत :

एक किलो अनानास का रस , १०० ग्राम गुलाब का अर्क मिलाकर पीने से मूत्र रोग दूर होते है तथा ह्रदय एव मास्तिष्क को ताजगी मिलती है |>

  • पेट के कीड़े :

अनानास के सफेद पत्तो के रस में शक्कर मिलाकर सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते है |

  • उदर कृमि :

छुआरा , अजवायन तथा वायविडिंग प्रत्येक १२-१२ ग्राम लेकर उनका महीने भर चूर्ण बना ले | एक चम्मच चूर्ण शहद मिलाकर अनानास के रस के साथ सुबह-शाम पिलाने से 3 दिन में बच्चो के पेट के सभी कृमि खत्म हो जाएगी |

लीची फल खाने के फायदे हिंदी में.

पपाया(पपीता) खाने के फायदे नुकसान हिंदी में.

अनार के फायदे.

Leave a Comment