ग्वारपाठा भारत में सभी जगह पाया जाता है, ग्वारपाठा को घिकुंवार, घृतकुमारी या कुंवारपाठ एलोवेरा अन्य नामो से जाना जाता है | यह जल के किनारे तथा रेतीली जमीन से होता है | इसकी पत्तिया एक से डेढ़ फीट लंबी , 3-4 इंच चौड़ी व् आधे से एक इंच मोटी होती है | शीतकाल के समय पत्तियों की समूह से एक लंबी डंडी निकलती है , जिसके ऊपर के सिरे पर पुष्प लगते है |
पतंजलि एलोवेरा जूस और पतंजलि एलोवेरा जेल से आपको कई फायदे होते है अगर आपको एलोवेरा कही उपलब्ध नहीं हो रहा है तो|
इस डंडी को ग्वारपाठ की कली के नाम से जाना जाता है | इसके पत्तियों को चीरने पर चिकना व् सफ़ेद गूदा निकलता है , जो औषधि में उपयोग किया जाता है |
एलोवेरा कसैला , मधुर और कड़वा होता है | यह शरीर को पुष्ट करने वाला व वीर्यवर्धक माना गया है | वायु या वातदोषों के लिए यह रामबाण आयुर्वेदिक औषध है | यह कब्ज , अफारा , दमा , खाँसी सूजन , चोट आदि रोगों को दूर करने वाला है |
एलोवेरा को कई सारे नाम दिए गए है | एलोवेरा एक जडीबुटी से कम नहीं है | इसका इस्तमाल कई सारे चीजों से बचने के लिए कर सकते है | जानिए क्या बोलते है, अलोवेरा को मराठी में या इंग्लिश हिंदी में –
- साइलेंट हीलर
- चमत्कारी औषधि
- ग्वारपाठा
- क्वारगंदल
- घृतकुमारी
- कुमारी
- घी-ग्वार
- संजीवनी बूटी
ऐसे कई सारे नाम से जाना जाता है |
एलोवेरा के औषधीय गुण क्या है ?

- एलोवेरा को घृतकुमारी भी कहा जाता है, एलोवेरा को प्राचीन काल से एक चमत्कारी औषधि माना जाता है क्योंकि एलोवेरा के पत्तों में या एलोवेरा के जेल में विटामिन ए, विटामिन बी१, विटामिन बी२, विटामिन बी३, विटामिन बी ६, विटामिन बी१२, विटामिन सी, विटामिन ई, फोलिक एसिड यह सारे पोषक तत्व होते हैं |
- एलोवेरा के औषधीय गुण इतने ज्यादा होते है कि किसी भी बीमारी पर मात करने के लिए एलोवेरा का जेल काफी महत्वपूर्ण होता है |
- हमारे शरीर की किसी भी समस्या पर एलोवेरा सकारात्मक तरीके से काम करता है, जैसे कि हमारे शरीर की त्वचा पर अगर किसी प्रकार की एलर्जी हो जाती है तो त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से यह एलर्जी नहीं रहती है |
- एलोवेरा आंतरिक उपयोग के लिए भी सुरक्षित होता है, बहुत सारे डॉक्टरों का कहना है कि रोजाना गुनगुने पानी के साथ एलोवेरा जेल पीना चाहिए | जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और शरीर की गतिविधिया संतुलित रहती है |
एलोवेरा का इस्तेमाल करने के फायदे :

- नेत्ररोग :
ग्वारपाठे के रस की १-१ बुँदे रात को सोते समय आँखों में डालने से आँखों के रोग दूर होते है | - खाँसी-दमा :
१ तोला ग्वारपाठे के गुदे में १ ग्राम सोंठ का चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम लेने से खाँसी तथा दमा में लाभ होगा | - आग से जलना :
आग से जल जाने पर ग्वारपाठा का गुदा लगाने से जलन दूर होती है | - आँखों की जलन :
ग्वारपाठे का गुदा आँखों पर बांधने से आँखों की जलन कम होती है | - हिचकी :
ग्वारपाठे के रस में सोंठ का चूर्ण मिलाकर खाने से हिचकी रुक जाती है | - खूनी बवासीर :
ग्वारपाठे का गुदा निकालकर , गुदा में ग्वारपाठे की पट्टी बांधने से खूनी बवासीर में लाभ होता है | - अफारा :
ग्वारपाठे के रस में हल्दी व् हिंग मिलाकर बच्चो की नाभिं के निचे लेप करने से अफारा व् पेटदर्द में लाभ होता है | - सूजन :
ग्वारपाठे के गुदे पर हल्दी छिड़कर आंच पर गरम करके सूजन वाले भाग पर बांधने से सूजन कम होती है | - सिरदर्द :
ठंड से होने वाले सिरदर्द में जौ के आटे को ग्वारपाठे के रस में गूंधकर मोटी सेंककर , गरम रोटी सिर पर बांधने से सिरदर्द दूर होता है | - मुत्रावरोध :
ग्वारपाठे के रस में पिली मिटटी व कलमिशोरा मिलाकर नाभि के निचे लेप करने से मूत्र की रुकावट दूर होकर साफ़ आता है | - बालों की सुंदरता :
ग्वारपाठे के रस में नींबू का रस मिलाकर सिर में मालिश करने से बालों से रुसी मिटती है तथा बाल मुलायम , घने और लंबे होते है | - फोड़ा :
ग्वारपाठे का गुदा गरम करके इसमें जरा-सी हल्दी मिलाकर , पुल्टिस बनाकर गांठ या फोड़े पर बांधने से फोड़ा पककर फूट जाता है |
एलोवेरा के फायदे कई सरे है जैसे की आप एलोवेरा को बालो की समस्या के लिए चेहरे के निखर और सौन्दर्य के लिए इस्तमाल कर सकते है | तो आईये जानते है |
एलोवेरा जूस पीने के फायदे :

- एलोवेरा में अच्छी मात्रा में antibiotic होने के कारण एलोवेरा का जूस पिने के फायदे कई सारे है |
- एलोवेरा जूस पिने से आपके शरीर में स्किन की नमी बनायीं रखता है इसके कारन चेहरे की सकिंग गोरी होने लगती है और चेहरे पर निखार आने लगता है |
- एलोवेरा जूस के फायदे सिर्फ चेहरे के लिए ही नहीं बल्कि आपकी बॉडी में दूषित घटक को साफ़ करके आपको होने वाली बीमारियों से बचाता है |
- एलोवेरा जूस के फायदे कई सारे है जैसे की आँखों के निचेके दार्क सर्कल्स ,मुहासे चेहरे की झुर्रिया कम करता है |
- एलोवेरा का रस पिने से आपके शरीर में खून की कमी दूर होती है जिसके कारण आपको चक्कर नहीं आते और खून शुद्ध होता है |
- एलोवेरा जूस के नुकसान नहीं है |
- जो लोग एलोवेरा जूस को पीते हैं उन लोगों के शरीर में सारे पोषक तत्व होते हैं, जिसके कारण उन्हें कोई भी बीमारी नहीं होती है |
- एलोवेरा किसी भी सामान्य बीमारी को जड़ से मिटा देता है, जिसके कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी हमेशा एलोवेरा जूस का सेवन करने के लिए कहते हैं |
- एलोवेरा जूस पीने से आपका शरीर हमेशा हाइड्रेटेड रहता है, जिसके कारण शरीर की त्वचा को हमेशा पोषक तत्व मिलते रहते हैं | जिन लोगों को शरीर पर कोई निशान, इनफेक्शन, एलर्जी होती है उन लोगों ने रोजाना एलोवेरा जूस पीना चाहिए |
- अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स की समस्या है तो पिंपल्स की समस्या दूर करने के लिए एलोवेरा जेल काफी ज्यादा जरूरी है |
- दांतों को साफ करते समय एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से दातो की मसूड़े मजबूत बनने लगते हैं जिससे दांत लंबी उम्र तक मजबूत बने रहते हैं |
पतंजलि एलोवेरा को इस्तेमाल करने के फायदे क्या है ?

- पतंजलि एलोवेरा को इस्तेमाल करने से आपके शरीर में जो भी बीमारियां है, वह आसानी से दूर हो सकती है |
- कुछ लोगों का कहना होता है कि पतंजलि एलोवेरा का सेवन करने से हमारे शरीर का ठीक तरह से पोषण नहीं होता है, लेकिन दोस्तों पतंजलि एलोवेरा एक औषधि के रूप में भी आप इस्तेमाल कर सकते हो |
- जिन लोगों को ऐसा लगता है कि हमारा शरीर हमेशा स्वस्थ और संतुलित रहना चाहिए उन लोगों ने पतंजलि एलोवेरा का सेवन करना ही चाहिए | अगर आपको लगता है कि पतंजलि एलोवेरा जूस का इस्तेमाल करने से पहले स्वास्थ्य तदन्य को पूछ लेना चाहिए, तो यह भी आप कर सकते हो |
- पतंजलि एलोवेरा जूस दांतो को मजबूत करने में, बालों को मजबूत करने में, वजन घटाने के लिए एक अच्छा उपाय होता है |
- कॉन्स्टिपेशन की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल काफी आवश्यक होता है, कॉन्स्टिपेशन को दूर करने के लिए एलोवेरा पेट में प्राकृतिक क्रिया करता है, जिसके अंदर हमें सकारात्मक परिणाम दिखने लगते हैं |
पतंजलि एलोवेरा जूस पीना सेहत के लिए क्यो फायदेमंद होता है ?

- जिन लोगों को पतंजलि एलोवेरा जूस पीने की रोजाना आदत होती है उन लोगों का शरीर हमेशा स्वस्थ और संतुलित रहता है |
- पतंजलि एलोवेरा जूस जो लोग पीते हैं उन लोगों का शरीर हमेशा संतुलित रहता है, जिन लोगों का वजन काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है उन लोगों ने वजन कम करने के लिए एलोवेरा जूस पीना चाहिए |
- गलत जीवनशैली के कारण बहुत सारे लोगों को कॉन्स्टिपेशन की समस्या का सामना करना पड़ता है, कॉन्स्टिपेशन को दूर करने के लिए एलोवेरा जूस एक अच्छी औषधि होती है |
- कई बार हमारे शरीर में अचानक से दर्द होने लगता है, जिसके कारण हम हमारे कामों को ठीक तरह से पूरा नहीं कर पाते हैं ऐसे वक्त एलोवेरा जूस की ट्रीटमेंट लेनी चाहिए |
- पतंजलि एलोवेरा जूस पीने से पहले अगर आप आपके फैमिली डॉक्टर की सलाह लेते हो तो यह काफी अच्छा होता है | क्योंकि कई बार गर्भवती महिलाओं के लिए एलोवेरा जूस का सेवन करना उचित नहीं होता है |
एलोवेरा के लाभ हिंदी में :
बालों की समस्या के लिए एलोवेरा के लाभ जानिए :

एलोवेरा को बालों में लगाने से बालों में होने वाली खुजली से राहत मिलती है |
जिन लोगों के बालों में काफी ज्यादा डैंड्रफ होता है उन लोगों ने बालों में एलोवेरा लगाना जरूरी होता है | एलोवेरा जेल बालों की त्वचा पर लगाने से त्वचा पर पैदा होने वाला डैंड्रफ धीरे धीरे कम होने में मदद होती है |
बहुत सारे लोगों की जीवनशैली काफी अलग होती है, जिसके कारण उनके शरीर को ठीक तरह से पोषण नहीं मिलता है और बालों का झड़ना शुरू हो जाता है |
ऐसे वक्त अगर आप एलोवेरा का सेवन रोजाना सुबह उठने के बाद करोगे तो आपके शरीर को आयरन, सोडियम, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम यह सारे खनिज मिलेंगे जिससे बालों की मजबूती बढ़ेगी और बालों का झड़ना रुक जाएगा |
जिन लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद हो रहे हैं उन लोगों ने एलोवेरा का जेल बालों में लगाना चाहिए जिससे बाल कम उम्र में सफेद नहीं होंगे बल्कि काले होते रहेंगे |
बाजार से एलोवेरा युक्त शैंपू खरीदने के जगह अगर आप घर पर ही एलोवेरा शैंपू बनाते हो तो यह काफी फायदेमंद और सेहतमंद साबित होता है |
बालों को लम्बा करने के लिए एलोवेरा का उपयोग करने से फायदा होता है | एलोवेरा जेल के फायदे से आप सर के बालों का dandruff दूर कर सकते हो |
एलोवेरा जेल के फायदे से आप अपने बालों को चमकदार कर सकते है | एलोवेरा का उपयोग करने से आप बालों की खुजली दूर कर सकते हो | इसके इस्तमाल से आप घर पर ही एलोवेरा शैम्पू बना सकते हो |
खून की कमी को भरने में लाभदायक :

अगर आपको खून की कमी या हिमोग्लोबिन की कमी मेहसूस हो रही है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्यूंकि एलोवेरा के रस के इस्तमाल से आपकी हिमोग्लोबिन की कमी और रक्त की कमी की समस्या दूर होने में मदत होती है | इसका उपाय कोई भी लडक लड़की कर सकते है | गेहूं का जवारा के साथ एलोवेरा का रस मिलाकर रोज सुबह खाने से फायदा होता है |
बच्चों के कब्ज की बीमारी में फायदा :

अगर आपके बच्चो को कब्ज की समस्या हो रही है, तो इसका आयुर्वेदिक नुस्खा है एलोवेरा | अगर आपके छोटे बच्चे को टॉयलेट करने में तकलीफ हो रही है या बच्चा टॉयलेट नहीं कर रहा हो बहुत दिनों से तो आपको डरने की जरुरत नहीं है | इसका देसी इलाज है एलोवेरा के रस में थोडा हिंग गरम करके बच्चे के नाभि के पास इसे लगाने से बच्चे को शी करने में तकलीफ नहीं होती |
मासिक धर्म में होने वाली परेशानियो का इलाज :

महिलाओ के मासिक धर्म में यानिकी पीरियड्स में कई सारी परेशानिया आती है जैसे की mc में स्राव ज्यादा होना , कम होना ,पीरियड्स जल्दी आना या ,मासिक धर्म आने में देरी होना या बहुत दर्द होना इन सभी परेशानियों का इलाज करी है घृतकुमारी |
एलोवेरा का जूस पिने से आपकी बॉडी में फ्रेशनेस आजाती है | इसके पिने से हार्मोनल चेंज की समस्या में आराम मिलता है |
कान के दर्द में लाभकारी :

अगर आपके दाए कान में या बाए कान में दर्द हो रहा है तो आपको इसका इलाज घर पर ही करने के लिए आपको एलोवेरा के रस की कुछ 2-3 बूंदों को दर्द होने वाले कान में डालिए बाद में दुसरे कान में डालने से आराम मिलता है |