आंखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय

आंखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको आंखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय बताने वाले हैं | जिन लोगों के आंखों के नीचे काले घेरे होते हैं उन लोगों को ऐसा लगता है कि वह बिल्कुल सुंदर नहीं दिखते हैं, क्योंकि आंखों के नीचे काले घेरे होने के कारण मनुष्य की पर्सनालिटी ज्यादा उठावदार नहीं दिखती है | खासकर महिलाओं को आंखों के काले घेरे बिल्कुल पसंद नहीं होते हैं, क्योंकि हर महिला का सपना होता है कि वह दूसरे महिलाओं से ज्यादा सुंदर दिखे |

आंखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय
आंखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय

लेकिन आंखों के काले घेरे के कारण महिलाओं की सुंदरता बिल्कुल कम हो जाती है, जो महिलाएं ३० साल से ज्यादा उम्र की होती है उन महिलाओं को यह समस्या ज्यादा परेशान करती है | क्योंकि आजकल हर किसी की जीवन शैली बिल्कुल बदल गई है, अगर आप आपकी जीवनशैली परफेक्ट रखोगे तो आपके आंखों के नीचे काले घेरे आना असंभव है | आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या पुरुषों को और महिलाओं को हमेशा आती है, बहुत सारी महिलाएं इस समस्या को जड़ से निकालने के लिए बहुत प्रयास करती है, लेकिन कुछ असर नहीं दिखाई देता है | कई बार आंखों के नीचे जो डार्क सर्कल्स होते हैं वह और ज्यादा परिवर्तित होने लगते हैं जिसके कारण महिलाओं का चेहरा बिल्कुल सुंदर नहीं दिखता है | इसलिए आज हम हमारे दोस्तों को और सहेलियों को आंखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय बताने वाले है |

आंखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय -:

अरंडी का तेल है आंखों के काले घेरे हटाने का उपाय -:

अरंडी का तेल है आंखों के काले घेरे हटाने का उपाय
अरंडी का तेल है आंखों के काले घेरे हटाने का उपाय
  • बहुत सारे लोग आंखों के काले घेरे को हटाने के लिए डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेते हैं, लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि यह समस्या आने पर डॉक्टर आपको किसी प्रकार की ट्रीटमेंट नहीं देगा | क्योंकि यह समस्या मनुष्य के शरीर से जुड़ी नहीं होती है, जो लोग गलत लाइफस्टाइल जीते हैं उनको यह समस्या आती ही है | यह समस्या आने पर आपने अरंडी के तेल से आंखों की मालिश करनी चाहिए, अरंडी का तेल एक कटोरे में लेकर यह तेल आंखों के नीचे हल्की उंगलियों से लगाएं |
  • अरंडी का तेल हल्की उंगलियों से लगाने से आपके आंखों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी | अब यह तेल आंखों के नीचे आधे घंटे तक रहने दें, जिससे आपकी त्वचा मुलायम होगी और आंखों के नीचे की मृत कोशिकाएं आसानी से निकलने लगेगी | जिससे आंखों के नीचे के काले घेरे कम हो सकते हैं, अगर आपको काले घेरे हटाने के लिए अरंडी का तेल इस्तेमाल नहीं करना है तो आप बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकती हो | बादाम के तेल में एमोलिएन्ट के गुण होते है जिससे आपके आंखों के नीचे काले घेरे बिल्कुल चले जाएंगे |
  • बादाम के तेल को आंखों के नीचे लगाने के बाद रात भर रहने दें, और सुबह ठंडे पानी से आंखों को धो लें जिससे आपके आंखों को ज्यादा से ज्यादा विटामिन ई मिलेगा और काले घेरे ऑटोमेटिक निकलने लगेंगे | शरीर में विटामिन ई की मात्रा कम होने के कारण भी यह समस्या आती है |

आंखों का कालापन दूर करने के लिए आंखों के नीचे एलोवेरा जेल लगाएं -:

आंखों का कालापन दूर करने के लिए आंखों के नीचे एलोवेरा जेल लगाएं
आंखों का कालापन दूर करने के लिए आंखों के नीचे एलोवेरा जेल लगाएं
  • आंखों के नीचे के घेरे कम करने के लिए एलोवेरा जेल एक अच्छा उपाय हो सकता है | बहुत सारे लोग आंखों के नीचे लगाने के लिए एलोवेरा जेल बाजार से खरीदते हैं, लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर आप प्राकृतिक एलोवेरा निकाल कर आंखों के नीचे लगाओगे तो आपको लंबा असर दिखाई देगा | क्योंकि प्राकृतिक एलोवेरा जेल ज्यादा गुणकारी होता है, एलोवेरा जेल आंखों के नीचे लगाने से पहले आपने आंखों को अच्छी तरह से साफ करले और कुछ देर के बाद एलोवेरा जेल से आंखों के नीचे मालिश करें |
  • अगर आपकी पूरी आंखे काली है तो आप पूरी आंखों पर एलोवेरा जेल लगा सकते हो, आंखों पर एलोवेरा जेल लगाते समय हमेशा ध्यान रखें कि आपके आंखों को किसी प्रकार की समस्या ना हो | यह मिश्रण आंखों पर लगाने के बाद १५-२० मिनट के बाद आंखों को अच्छी तरह से साफ कर लें, यह जेल अगर आप रात को सोने से पहले लगाते हो तो आपको अच्छा फर्क नजर आएगा | एलोवेरा जेल आंखों पर लगाने के बाद धूप में ना जाए नहीं तो इसकी गलत केमिकल रिएक्शन हो सकती है |
  • एलोवेरा जेल आंखों के नीचे काले घेरों पर लगाने से आंखों की त्वचा बिलकुल मुलायम बनती है जिससे आपके आंखों की त्वचा हमेशा हाइड्रेटेड रहने में मदद मिलती है | एलोवेरा जेल से आंखों को भी पोषण होता है,और आंखों की पंखुड़ियां भी मजबूत रहती है | आंखों के नीचे एलोवेरा जेल लगाते समय हलके उंगलियों का इस्तेमाल करें क्योंकि आंखों की त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है |

खीरा है आंखों के नीचे काले घेरे का असरदार उपाय -:

खीरा है आंखों के नीचे काले घेरे का असरदार उपाय
खीरा है आंखों के नीचे काले घेरे का असरदार उपाय
  • आंखों के नीचे काले घेरे होने पर महिलाएं आंखों पर खीरा रखती है | यह तरीका बहुत ज्यादा प्राचीन है, इस तरीके को ६०% लोग हमेशा इस्तेमाल करते रहते हैं | सबसे पहले खीरे को मोटे मोटे टुकड़ों में काट लें, अब इस टुकड़ों को १ घंटे तक फ्रिज में रखें जिससे यह टुकड़े बिल्कुल ठंडे रहेंगे | अब यह खीरे आंखों पर १ घंटे तक रखें, कई बार ठंडे खीरे आंखों पर रखने से आपको परेशानी जरूर होगी लेकिन ठंडे खीरे ही आंखों के काले घेरे निकालने के लिए उपायकारक होते हैं |
  • इस तरीके के साथ साथ आप आंखों के डार्क सर्कल्स निकालने के लिए नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हो, नारियल का तेल काले घेरों पर लगाने से आपके आंखों के नीचे जो भी कमजोर त्वचा होती है वह तजेलदार बनने लगती है जिससे आपकी पर्सनालिटी बिल्कुल आकर्षक हो जाती है | नारियल तेल के साथ साथ आंखों के नीचे काले घेरे का उपचार टमाटर भी होता है | टमाटर और आलू को आंखों पर दो घंटों तक रखने से आपकी आंखे मुलायम बनेगी और आंखों के नीचे काले घेरे भी निकल जाएंगे |
  • टमाटर में लाइकोपीन और फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जो आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं | लाइकोपिन त्वचा को खराब होने से हमेशा बचाता है, जिससे आंखों की त्वचा हमेशा संवेदनशील रहती है और आंखों के नीचे काले घेरे आने की समस्या भी कम हो जाती हे |

यह थे आंखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय | दोस्तों अगर आपको हमें कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |

Leave a Comment