अनार और अनार के छिलके के फायदे क्या है ?

अनार की जानकारी :

अनार खाने के फायदे
अनार खाने के फायदे

Aapko anar benefits in hindi anar fruit benefits in hindi anar ke chilke ke fayde in hindi sab jankari hindi me milegi.

अनार के Synonyms :

  • मराठी नाव : डाळिंब
  • Sanskrit : दालिमफल , कुचफल, दन्तबीज, दशनबीज, दाडिम
  • English name : Pomegranate, Pomegranate Tree
  • Urdu me : Anar Ka Drakht

भारत में अनार सभी जगह पर पाया जाता है | अनार भारत के अलावा ईरान , बलूचिस्तान और अफगानिस्थान में पाया जाता है | इसमें “विटामिन C” लौह , फोस्फोरस , चुना अधिक मात्रा में मौजूद होता है | अनार का स्वाद खट्टा और मीठा होता है |

अनार खाने के फायदे:

अनार का फल का उपयोग ज्यादातर औषधि के रूप में आयुर्वेदिक गुण की तरह इस्तमाल करते है |

अनार का जूस बनाने के बाद इसको पिने से आपको कई सरे फायदे होते है जैसे की :

  • खून की कमी दूर करता है |
  • शारीरिक कमजोरी को दूर करता है |
  • थकान दूर करने में लाभदायक |
  • पाचन शक्ति को बढ़ता है |
  • पाचन विकार दूर करता है |
  • प्यास शांत करने वाला फल है |
  • शरीर का रक्त शुद्ध करता है |
  • इसके इस्तमाल से चेहरे पर निखार आता है |
  • उदर कृमि नष्ट करने के लिए और उदर विकार दूर करता है |

अनार के फायदे :

  • बहरापन का इलाज :

बेल के पत्तों के रस  के साथ  २०-२० ग्राम अनार को ५० ग्राम गाय के घी में डालकर बहुत देर तक अच्छे से गरम कर ले फिर इसे छानकर लगभग २०० ग्राम दूध के साथ सुबह और शाम को पीने से आपका बहरापन दूर होने में मदत होती है |

  • बुखार खांसी का इलाज :अगर आपको बुखार के साथ खांसी हो रही है तो अनार का छिलका , पिप्पली को २०-२० ग्राम में लेकर इसके साथ दालचीनी , छोटी इलायची और तेजपात सबको 5-5 ग्राम की मात्रा में लेकर इसके साथ १० ग्राम गुड इन सबको अच्छी तरह से पीसकर रोज दिन में 2 बार 5 ग्राम चूर्ण गरम पानी के साथ लेने से बुखार और खांसी का इलाज होता है |

सर्दी जुखाम खांसी का इलाज करने के घरेलु तरीके :

  • दस्त रोगों का इलाज :अनार का रस निकालकर जूस पीने से प्यास, बेचैनी, अचानक जी मिचलाना, उल्टी और अन्य दस्त के रोगों में देने से गुणकारी होता हैं
  • घाव के लिए दवा :घाव को भरने के लिए अनार के छिलके  पानी में उबालकर इस पानी से घाव को धोने के बाद हलके से कॉटन से पोछ ले ऐसा करने से घाव जल्दी भरता है |
  • गंजापन का इलाज :गंजापन की समस्या के लिए अनार के पत्तो को बारीक़ पीसकर सर पर लेप करने से गंजापन कम होता है |
  • पेटदर्द का नुस्खा :अनार के दानो पर कालीमिर्च और नमक डालकर खाने से पेटदर्द कम होता है |
  • स्वप्नदोष की समस्या :कंधारी अनार का चिल्का पीसकर ३ ग्राम चूरन सुबह शाम लेने से स्वप्नदोष की समस्या दूर होती है |
  • दाह (जलन) :इमली के साथ अनार को एक साथ पीसकर शरीर पर लगाने से शरीर की जलन समाप्त हो जाती है |

महिलाओ के लिए फायदे :

  • अत्याधिक मासिक धर्म स्राव में :

अनार खाने के बाद इसके छिलके को सुखाकर इस सूखे छिलके को पीसकर छान लें और इस चूर्ण को 1 चम्मच की मात्रा में दिन में 2 वक़्त सेवन करने से अत्यधिक मासिक स्राव में रक्तस्राव बंद होने में मदत होती है |

अनार के छिलके सुखाकर पिसने से इसका चूर्ण बनाकर एक शीशी में भरकर रखदे, अब इसमें से एक चम्मच चूर्ण खाकर ऊपर से पानी को पीने से बार-बार खून निकलने की शिकायत दूर होती है |

मासिक धर्म के बारेमे जानकारी

  • गर्भधारण की क्षमता में वृद्धि के लिए :

अनार की 1-2 ताजी कली लेकर इसको पानी में पीसकर पिलाने से, गर्भधारण शक्ति बढ़ती है तथा प्रदर रोग से मुक्ति मिल जाती है |

  • गर्भपात के लिए घरेलु इलाज :

अनार का इस्तमाल गर्भपात करने के लिए भी किया जाता है | अनार के छिलके निकालकर सुखाने के बाद इन छिलके से  महिला की योनि में धूनी देने से गर्भपात हो जाता है | इसका प्रयोग जिसको बच्चा चाहिए उन्होंने गलती से भी नहीं करना है | ये सिर्फ गर्भपात करने के लिए है |

  • लडकियों के ब्रैस्ट(स्तन) को सुडौल, सख्त और आकर्षक करने के लिए :

माजूफल 125 ग्राम और लगभग एक किलो अनार की छाल २ लीटर पानी लेकर इसमें डालकर अच्छी तरह पकायें जब पानी आधा हो जाये तब इसे छानकर इस  में 125 मिलीलीटर तिल्ली का तेल डालकर पकाकर ब्रैस्ट के ऊपर यानि स्तनों पर लेप करने से आपके स्तन कठोर सख्त होते हैं |

स्थनो का आकर कैसे कम करे हिंदी में

एक अनार को पीसकर इसको २०० या २२५ मिलीलीटर सरसों के तेल में डालकर अच्छी तरह गरम कर लें और इस तेल की मालिश नियमित रूप में  स्तनों पर करते रहने से महिलाओ के ब्रैस्ट को सुडौल, सख्त और सौंदर्ययुक्त बनाने में मदत करता है |

  • योनि का छेद छोटा करने के लिए : (योनी को tight करने के लिया ) :

अनार की छाल निकल कर इसके साथ  कूठ, धाय के फूल, फिटकरी का फूला, हाऊबेर, माजूफल और लोधा को एक सामान मात्रा में लेकर इसको अच्छा पीसकर इसका चूर्ण बनाकर इस  चूर्ण को शराब में मिलाकर योनि के ऊपर लेप करने से योनि सिकुड़ जाती है और योनी का होल छोटा होता है | इसको योनी को tight करने के तरीके में गिना जाता है |

अनार के छिलके के अनार के पत्ते के अनार के दानो के कई सरे फायदे निचे दिए हुए बीमारी के लिए है |

पोथकी, रोहे, रतौंधी (रात में न दिखाई देना), कांच निकलना (गुदाभ्रंश), श्वास या दमा रोग, नाखून पीड़ा, मुंह के छाले (खुनाक), आंत्रिक ज्वर (टायफाइड), कंडूरोग (खुजली), व्रण (घाव), खूनी दस्त, सिर का दर्द, कर्ण विकार (कानों के रोग), दांतों के रोग के इलाज के आयुर्वेदिक दवा की तरह काम करता है |

अनार के छिलके के लाभ क्या है ?

जिस तरह हमें अनार का सेवन करने से फायदे होते हैं ठीक उसी तरह हमें अनार के छिलके के लाभ मिलते हैं क्योंकि अनार के छिलके में बहुत गुणकारी पदार्थ होते हैं, जो आपको अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए फायदेमंद होते हैं |

अनार के छिलके का इस्तेमाल कैसे करें ?

  1. अनार को खाने के बाद आपको अनार के छिलके निकाल कर सकते हैं और इसको आप को बाहर धूप में सुखा कर रखना है हो सके तो आपको 3 से 4 दिनों के लिए इसे धूप में सूखने दें |
  2. अनार के छिलके को सूखने के बाद उसका बारिक महिम पाउडर बनाना है, इसलिए आप इसे मिक्सर में इसका पाउडर बना सकते हो और एक कांच की शीशी में इसको पढ़ कर रख देना है |

अनार के छिलके के पाउडर के फायदे क्या है ?

  • अनार के छिलके के पाउडर के कई सारे लाभ है, जैसे कि चेहरे पर मुंहासे आना मुंह की बदबू आना खासी ह्रदय रोग जैसी बीमारियों को ठीक करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो |
  • चेहरे पर मुहांसों की समस्या के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो, इसलिए आपको अनार के छिलकों की पाउडर बनाने के बाद उसे अच्छे से भून लें | यह पाउडर को आप मलाई के साथ अपने चेहरे पर लगा सकते हो इससे आपके चेहरे के मुहांसों की समस्या दूर हो जाएगी |
  • चेहरे पर अगर आपको झुरिया आ रही है तो आपको इसे गुलाब जल में मिलाकर अपने चेहरे को फेस पैक की तरह लगा सकते हैं, क्योंकि ऐसा करने से हमारे चेहरे की त्वचा जवान दिखने लगती है और चेहरे की झुरिया दूर होने लगती है |
  • अनार के छिलके के पाउडर को एक कप गर्म पानी के साथ लेने से इससे आपको ह्रदय रोग जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है क्योंकि यह हमारे शरीर का कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है |
  • कई सारी महिलाओं को मासिक स्राव अधिक होने की समस्या होती है, लेकिन यदि वह अनार के चिल्के की पाउडर का इस्तेमाल करती है और उसका सेवन करती है तो उस महिला को मासिक धर्म में ज्यादा ब्लीडिंग होने की समस्या नहीं होगी |
  • दिन में कम से कम एक बार आपको अनार के छिलके के पाउडर को पानी में मिलाकर इस से कुल्ला करना है क्योंकि ऐसा करने से आपके मुंह की बदबू कभी नहीं आएगी और आपको स्वस्थ महसूस होगा |
  • ताजे पानी के साथ थोड़ा सा अनार का चूर्ण का सेवन करना चाहिए इससे आपको बवासीर में राहत मिलेगी|
  • कई सारे लोगों को स्वप्नदोष जैसी समस्याएं होती है, लेकिन यदि आप अनार के छिलके का रस शहद के साथ लेते हो तो आपको सपना दस्त की समस्या नहीं होगी |
  • अगर आपको बाहर धूप में घूमना है तो आपको अनार के छिलके के पाउडर को सनस्क्रीम की तरह इस्तेमाल करना चाहिए, यह आपके लिए बहुत फायदेमंद है |

Leave a Comment